दिल्ली का रास्ता लखनऊ से होकर जाता है…। इस कहावत को सियासत में अक्सर हम सब सुनते ही हैं लेकिन प्रदेश में सियासत का केंद्र व राजधानी लखनऊ में मतदान के दिन वोटरों में बाकी जगहों के मुकाबले सुस्ती नजर आ रही है।
अगर आंकड़ों की बात करें तो दोपहर तीन बजे तक लखनऊ लोकसभा सीट पर 41.90 प्रतिशत मतदान हुआ है। जो कि सभी लोकसभा क्षेत्रों के मुकाबले काफी कम है।
सोमवार को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। बाकी 13 लोकसभा क्षेत्र लखनऊ से आगे हैं।
शहर की सड़कों पर शाम चार बजे भी सन्नाटा नजर आया। हालांकि, कम मतदान का कारण गर्मी भी माना जा रहा है। बाराबंकी में दोपहर तीन बजे तक सर्वाधिक 55.35 प्रतिशत मतदान हुआ।
नारी शिक्षा निकेतन पोलिंग स्टेशन पर बीबी सिंह, शरीर से भले कमजोर हो मगर वोट डालने की इच्छा शक्ति बहुत ही प्रबल है।