ईरान के 63 साल के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया। उनके साथ हेलिकॉप्टर में विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन समेत 9 लोग सवार थे। सभी मारे गए।
रईसी के बेल 212 हेलिकॉप्टर ने अजरबैजान से 19 मई की शाम 5 बजे ईरान के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन 2 घंटे बाद इससे संपर्क टूट गया। बाद में अजरबैजान और ईरान के बॉर्डर के पास वरजेघन के घने जंगल में इसके क्रैश होने की खबर सामने आई।
भारी बारिश और कोहरे की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत हुई और करीब 15 घंटे बाद उनके मौत की पुष्टि हुई।
रईसी के हेलिकॉप्टर के लापता होने की खबर 19 मई की शाम को 7 बजे आई। इस दौरान हेलिकॉप्टर से एटीएस से संपर्क टूट गया। ईरानी मीडिया के मुताबिक, हादसा शाम 7:30 बजे हुआ। खबर मिलते ही 9 बजे भारी बारिश और कोहरे के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। रेस्क्यू ऑपरेशन 15 घंटा चला। सोमवार सुबह 10 बजे ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (63 ) और विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन की पुष्टि हुई।
ईरान के राष्ट्रपति रईसी की मौत की घोषणा ईरान की सबसे अहम शिया तीर्थस्थल इमाम रजा के मकबरे से की गई। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, यह मकबरा उसी शहर में मौजूद है, जहां रईसी का जन्म हुआ था।
रेस्क्यू टीम को सुबह 10 बजे क्रैश साइट का पता चला। ईरानी न्यूज एजेंसी ने सुबह 11 बजे क्रैश साइट की फोटो जारी की। रईसी का अमेरिका निर्मित बेल 412 हेलिकॉप्टर मिला।
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों की वजह से ईरान का एविएशन सेक्टर खस्ताहाल है। हेलिकॉप्टर और विमानों के कलपुर्जे नहीं मिल पाते। वायुसेना के बेड़े भी 1979 में इस्लामिक क्रांति के दौर के हैं। रईसी अमेरिका निर्मित बेल 412 हेलीकॉप्टर में सवार थे।