अखिलेश बोले- जनता भाजपा को इस बार 140 सीटों के लिए तरसा देगी, सपा की दिल्ली की सरकार से सीधी लड़ाई

सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले 10 साल में किसानों, युवाओं और उद्योगपतियों के साथ भेदभाव किया है। ये संविधान बचाने का चुनाव है। भाजपा 400 सीट जीतने की बात कह रही है। 543 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, जनता उन्हें (भाजपा को) 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी। हमारी दिल्ली की सरकार से सीधी लड़ाई है।

वहीं, पीएम मोदी न्यूज एजेंसी PTI को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने कभी अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं बोला। वे केवल कांग्रेस की वोट बैंक की राजनीति को बेनकाब करना चाहता हैं। PM ने यह भी कहा- बीजेपी अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं रही, न सिर्फ आज बल्कि कभी भी नहीं।

उन्होंने कांग्रेस पर संविधान की धर्मनिरपेक्ष भावना का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा हम किसी को भी विशेष नागरिक के रूप में स्वीकार नहीं करेंगे।

मोदी ने कहा कि दक्षिण में बीजेपी को लेकर कई मिथक फैलाए गए हैं, जैसे बीजेपी अर्बन सेंट्रिक और बनिया-ब्राह्मण की पार्टी है। लेकिन यहां BJP ही सबसे बड़ी पार्टी होगी। 4 चरणों के चुनाव के बाद एनडीए 400 सीटें जीतने की तरफ बढ़ रहा है।

इधर, चुनाव आयोग से एटा के अलीगंज में एक बूथ पर दोबारा वोटिंग की सिफारिश की गई है। साथ ही पोलिंग पार्टी पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस बूथ पर एक लड़के ने 8 बार वोट डालने का वीडियो सामने आया है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लाहौल और स्पीति जिले के काजा दौरे के दौरान भाजपा मंडी उम्मीदवार कंगना रनोट को काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की। कंगना ने यहां पूर्व सीएम और एलओपी जयराम ठाकुर के साथ रैली को संबोधित कर रही थीं। मंडी में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा।

अमित शाह ने हरियाणा के हिसार में कहा- कांग्रेस के शहजादे राहुल बाबा ने 2024 के चुनाव की शुरुआत भारत जोड़ो यात्रा से की थी। मैं आज आपसे कहकर जाता हूं-4 जून के बाद राहुल बाबा को कांग्रेस ढूंढो यात्रा निकालनी पड़ेगी।

दूरबीन लेकर भी कांग्रेस दिखने वाली नहीं है। 2024 के चुनाव में सिरसा से सोनीपत तक, पंचकूला से पलवल तक हर जगह मोदी जी के विकास का कमल खिलने वाला है

गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान रविवार को कहा था कि विपक्ष के नेता ‘घुसपैठिए’ वोट बैंक के डर से राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हुए थे। इसका जवाब देते हुए राज्यभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा- गृह मंत्री ने सांप्रदायिक बयान दिया है। वे जिनको घुसपैठिए कहते हैं, वो देश के नागरिक हैं, क्योंकि उन्हें वोट का अधिकार मिला हुआ है।

अगर आप एक मिनट के लिए सोच ले कि अगर INDIA गठबंधन को बहुमत मिला तो उनका पीएम कौन होगा?

क्या शरद पवार, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी बन सकते हैं? इनके पास न ही नेता और न ही नीति है। मैं जहां भी जाता हूं वहां पर एक ही नारा मिलता है वह है मोदी-मोदी।

सबको मालूम है कि देश को विकसित, सुरक्षित-समृद्ध और आत्मनिर्भर सिर्फ और सिर्फ पीएम मोदी ही बना सकते हैं।

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने अधीर रंजन चौधरी के ममता विरोधी रुख पर विवाद के बाद एक और बयान दिया है। खड़गे ने उन्हें पार्टी का ‘जुझारू सिपाही’ बताया है।

एक दिन पहले खड़गे ने इस विवाद के बाद कहा था कि अगर इंडी ब्लॉक में ममता के रहने या न रहने से जुड़े फैसले पर अधीर रंजन चौधरी पार्टी की लाइन फॉलो नहीं करते हैं, तो वे पार्टी छोड़ सकते हैं।

एटा जिले के अलीगंज गांव में एक बूथ पर एक लड़के ने कई बार वोट डाला। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चुनाव आयोग से इस बूथ पर दोबारा चुनाव कराने की सिफारिश की गई है। यह बूथ फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा के मुताबिक बूथ पर चुनाव करवाने गई पोलिंग पार्टी पर सस्पेंशन और डिपार्टमेंटल एक्शन लिया जाएगा। फर्रुखाबाद सीट पर लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग हुई थी।

कई बार वोट डालने वाले लड़के पर भी जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई है। साथ ही उसे अरेस्ट भी कर लिया गया है।

चुनाव आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान किया। इसी के साथ आचार संहिता भी लागू हो गई। 543 सीटों के लिए चुनाव सात फेज में होगा। पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को हो चुकी है। आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को होगी। 4 जून को नतीजे आएंगे। आचार संहिता से लेकर नतीजे तक इसमें 80 दिन लगेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.