फतेहपुर। जिले में सुबह से ही लोग लाइनों में लगकर अपने मत का प्रयोग किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सी.इंदुमती व पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने घूम घूम कर अलग-अलग मतदान स्थलों में पहुंचकर निरीक्षण किया और कहीं पर भी अगर कोई शिकायत मिली तो उसका त्वरित निराकरण करने का भी कार्य किया। इस दौरान मतदाताओं में इस बार गजब का उत्साह देखने को मिला। जैसे-जैसे समय बीतता गया मतदान प्रतिशत भी बढ़ता गया। हालांकि तपिश भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहा और दोपहर में लोग कम ही निकले लेकिन उत्साह में कमी नहीं रही। इसके साथी हम आपको बताते हैं कि कहां किसका जोर रहा तो बात अगर हुसैनगंज विधानसभा की करें तो यहां पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नरेश उत्तम, भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति को करारा टक्कर देते हुए देखे गए। इसके साथ ही सदर विधानसभा की अगर बात करें तो सदर विधानसभा में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, पीरनपुर, पनी, नॉर्मल स्कूल, महात्मा गांधी विद्यालय, पक्के तालाब, ज्वालागंज, निरंकारी, राधा नगर, सिविल लाइन सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भाजपा को टक्कर देते देखे गए तो वही बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉ0 मनीष सचान की भी चाल कहीं-कहीं दिखाई पड़ी। इसके साथी अयाह शाह विधानसभा की बात अगर करें तो यहां पर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच शह और मात का खेल चलता हुआ दिखाई दिया। कहीं पर भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान होता दिखा तो कहीं पर सपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल रहा। वही बसपा के प्रत्याशी की भी चाल ग्रामीण स्तर में चलती दिखाई दी। इसके साथी बात अगर खागा विधानसभा की करें तो यहां पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला यहां भाजपा, बसपा और सपा अलग-अलग क्षेत्र में एक दूसरे को आगे पीछे करते दिखे। इसके साथ ही बिंदकी विधानसभा में भी त्रिकोणीय मुकाबला दिखा यहां भाजपा कई मतदान केद्रों पर खूब लड़ी तो कई मतदान केदो पर समाजवादी पार्टी सीधे बहुजन समाज पार्टी को टक्कर देती देखी गई। इसके साथ जहानाबाद विधानसभा में समाजवादी पार्टी का पलड़ा भारी दिखा तो वही भारतीय जनता पार्टी भी लड़ती देखी गई तो बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी भी कहीं कहीं पर लड़ते दिखे। इन हालातो में यह कहा जा सकता है की कुर्मी मतदाता, यादव मतदाता, मुस्लिम मतदाता एक नाके से निकलने के चलते समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नरेश उत्तम भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति को सीधी टक्कर देते हुए दिख रहे हैं। हालांकि 2014 के लोकसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी से सीधी टक्कर होने के चलते 2024 में बसपा के प्रत्याशी भी अलग-अलग विधानसभा में लड़ते देखे गए। अब इन हालातो में फतेहपुर लोकसभा चुनाव का परिणाम क्या होगा यह तो 4 जून को ही पता चलेगा। फिलहाल भाजपा और सपा ने हर विधानसभा में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दिया है कुछ विधानसभा में समाजवादी पार्टी भारी दिखाई दी तो कुछ में भाजपा ने सपा को पटकनी दिया तो कुछ में भाजपा सपा और बसपा में त्रिकोणीय मुकाबला देखा गया। अब यह समय ही बताएगा कि इस बार लोकसभा चुनाव में सेहरा किसके सिर सजता है।