फतेहपुर। जिले में छुटपुट घटनाओं को अगर छोड़ दिया जाए तो लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ। इस दौरान फतेहपुर के जहानाबाद विधानसभा के लहुरी सराय के बूथ नंबर 139 में भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब वह उस बूथ पर पहुंची तो बीडीसी सदस्य और बाहरी लोगों के द्वारा उन पर हमला भी किया गया। हालांकि इसकी शिकायत उन्होंने चुनाव आयोग से किया है तो वही जहानाबाद इलाके के मेढापाटी बूथ नंबर 197 में एक महिला ने पीठासीन अधिकारी पर गलत वोट डलवाने का आरोप लगाया। इसके साथ ही सदर विधानसभा के शादीपुर स्थित एक मतदान केंद्र में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद भी होने की खबर मिली। इसके साथ ही एक दो गांव में मतदान के बहिष्कार की भी सूचना मिली। जिस पर जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचकर मामले को शांत कराया और फिर वहां पर सकुशल मतदान प्रक्रिया संपन्न हो सकी। इस तरीके से पूरे जनपद में सकुशल चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती व पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के सूझबूझ से खतम हुई 6 घंटो से चल रही ग्रामीणों द्वारा द्वारा चुनाव बहिष्कार का विरोध प्रदर्शन। खागा कोतवाली के मझिलगाँव चैकी के करहा में लोगों का आरोप था बीते पांच वर्षों में ना तो गांव में चकबंदी हुई ना रोड बनी और न ही मौजूदा हालात बदले। जिसकी सूचना पर पहुंचे संबंधित खागा सीओ व एसडीएम ग्रामीणों को मनाने में कई घंटे मिन्नते करते रहे, पर ग्रामीण व अधिकारियों की बात न बनी। जिसके बाद फतेहपुर जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने खुद मोर्चा संभालते हुए मौके पर जा कर ग्रामीणों की नाराजगी का कारण जान समस्या का समाधान निकाल हड़ताल खत्म कराई और मतदान शुरू करवाया।