अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे प्रत्याशी

फतेहपुर। जिले में 20 मई को पांचवें चरण का मतदान सकुशल संपन्न होने के बाद अलग-अलग पर्टियों के कार्यालय में सन्नाटा ही पसरा रहा। जहां सुबह से ही भाजपा, सपा व बसपा के कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ लग जाती थी वही इन कार्यालय में एक दो लोग ही दिखाई पड़े। बात भारतीय जनता पार्टी कार्यालय की अगर करें तो टेंट का सामान उठाने वाले कार्यकर्ता ही वहां नजर आए तो वही समाजवादी पार्टी कार्यालय में प्रत्याशी नरेश उत्तम, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह, अरुणेश पांडे, हाजी रजा सहित अन्य कार्यकर्ता चुनावी गणित लगाते देखे गए। इस दौरान सपा के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि उनके प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है। वही बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय में भी प्रत्याशी डॉक्टर मनीष सचान कार्यकर्ताओं के साथ बैठे नजर आए। इस दौरान वह भी अपनी जीत को लेकर पूरी तरीके से आश्वस्त रहे तो बात अगर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की करें तो जीत को लेकर यहां भी दंभ भरा जा रहा है और यह कहा जा रहा है कि 4 जून को जब परिणाम आएंगे तो भाजपा प्रत्याशी हैट्रिक लगाती हुई दिखाई पड़ेगी। अब इन हालातो में जीत किसकी होगी यह तो 4 जून को ही पता चलेगा। फिलहाल भाजपा, सपा, बसपा सहित अन्य सभी 15 प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं। हालांकि भाजपा सपा बसपा कार्यालय में सुबह से लेकर शाम तक जो चर्चाओं का बाजार गर्म रहता था अब कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है। तो वहीं तमाम कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी को जीतने के लिए गुड़ा भाग लगा रहे हैं कोई एक लाख से अपने प्रत्याशी को जिता रहा है तो कोई 2 लाख से जिता रहा है वही तमाम लोगों का यह भी कहना है कि इस बार हार जीत का आंकड़ा मात्र 50000 वोट होंगे। हालांकि यह तो समय ही बताएगा जब 4 जून को परिणाम आएगा और पता चलेगा कि किस पार्टी का प्रत्याशी कितने मतों से विजयी हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.