फतेहपुर। लोकसभा चुनाव मे 20 मई को मतदान सम्पन्न होने के बाद मण्डी समिति परिसर में देर रात तक ईवीएम मशीने स्ट्रांग रूम में रखवाने की प्राक्रिया चलती रही। कर्मचारियों के देर रात तक जूझना पडा। सभी 2143 बूथो की मशीने सील करायी गयी। कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम में मशीनो को रखवाकर ताला सील किया गया। मतदान समाप्त होने के बाद पूरे जनपद के मतदान केन्द्रो की ईवीएम मशीन राधानगर स्थित मण्डी समिति में जमा करवाने के लिए कर्मचारी परेशान दिखाई पडे। मण्डी समिति मे विधानसभा वार काउण्टर बनाये गये थे। जहां पर मशीने जमा करायी गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी सी0 इन्दुमती, सामान्य प्रेक्षक ने मंडी समिति में स्थित स्ट्रांग रूमों को एक-एक कर विधानसभावार राजनैतिक एजेन्टो के सामने सील कराया। इस अवसर पर पार्टियों के प्रतिनिधि, अपर जिलाधिकारी, सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, सहित सम्बन्धित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहें।