भीषण गर्मी से हीट स्ट्रोक के रोगी बढ़े, एक भर्ती

फतेहपुर। भीषण गर्मी से हीट स्ट्रोक रोगी अस्पताल पहुंचने शुरू हो गए हैं। मंगलवार को जिला अस्पताल में एक हीट स्ट्रोक रोगी भर्ती कराया गया। प्रतिदिन 20 से 22 हीट स्ट्रोक के मरीज अस्पताल आ रहे हैं। इनके अलावा दस्त, बुखार, पेट दर्द के रोगियों से अस्पताल भर गया है। सोमवार को शहर के मसवानी मोहल्ला निवासी हीट स्ट्रोक पीड़ित मरीज कमलाकांत को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। अस्पताल में तैनात फिजीशियन डॉ. केके पांडेय के अनुसार प्रतिदिन 20 से 22 हीट स्ट्रोक रोगी ओपीडी में पहुंच रहे हैं। गर्मी बढ़ने के साथ दस्त, तेज बुखार, पेट दर्द के रोगियों की संख्या बहुतायत हो गई है। मंगलवार को 1352 रोगियों का पंजीयन कराया गया। सुबह 11 बजे जिला अस्पताल के पंजीयन खिड़की में पर्चा बनवाने के लिए लंबी लाइनें लगी रही। 10.20 बजे दवा वितरण खिड़की में रोगियों की दोहरी लाइन लगाई गई। 10.25 बजे पैथोलॉजी में रक्त की जांच कराने के लिए मारामारी रही। भर्ती रोगियों से तीनों वार्ड फुल हैं। भर्ती रोगियों में सर्जिकल के अलावा अन्य रोगी तेज बुखार, पेट दर्द और दस्त से पीडि़त हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.