बेंगलुरु- कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरी बार लेटर लिखा है। CM सिद्धारमैया ने महिलाओं से यौन शोषण के आरोपी हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट तुरंत रद्द करने की मांग की है। सिद्धारमैया ने कहा कि मामला गंभीर होने के बावजूद पिछले लेटर पर कार्रवाई न करना निराश करने वाला है। इससे पहले 1 मई को भी CM सिद्धारमैया ने PM मोदी को प्रज्वल का पासपोर्ट रद्द करने और उसे भारत लाने में मदद करने के लिए लेटर लिखा था। प्रज्वल के पिता एचडी रेवन्ना को कर्नाटक की मजिस्ट्रेट कोर्ट इसी केस में जमानत दे चुकी है। उन्हें किडनैपिंग केस में भी 14 मई को जमानत मिल गई थी। इधर, विदेश मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि उसे कर्नाटक के गृहमंत्री का लेटर मिल चुका है, इस पर कार्रवाई की जा रही है। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने विदेश मंत्रालय को लेटर लिखकर कहा कि हासन से सांसद रेवन्ना का डिप्लोमैटिक पासपोर्ट रद्द किया जाए। परमेश्वर ने ये भी कहा कि CM पहले ही प्रधानमंत्री को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन कानून के मुताबिक गृह विभाग की तरफ से इसे लिखना अलग बात है। प्रज्वल के खिलाफ वारंट जारी है। हमने वारंट के आधार पर लेटर लिखा है, जिसमें कहा है कि डिप्लोमैटिक पासपोर्ट कैंसिल किया जाए।