एसपी ने लिया ईवीएम मशीन की सुरक्षा का जायजा: सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखने का दिया निर्देश

फतेहपुर। जिले में पांचवे चरण में हुए 20 मई के मतदान बाद मंडी समिति में रखे ईवीएम की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ और पुलिस बल के ड्यूटी को चेक करने पुलिस अधीक्षक सुबह मौके पर पहुचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने मंडी समिति के गेट पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि कोई भी परिसर के अंदर अधिकारी आये तो रजिस्टर पर नाम और पद नोट करने के बाद ही अंदर जाने दिया जाए। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि फतेहपुर जिले में 20 मई को हुए मतदान के बाद मंडी समिति में ईवीएम मशीन को स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है। मंडी समिति के परिसर और स्ट्रांग रूम के आस पास सीसीटीवी कैमरे के मदद से पुलिस बल निगरानी बनाये हुए है। चार जून को मतगणना के दिन मतगणना एजेंट जिनका पास बना होगा उन्हें ही जाने की अनुमति होगी।
स्ट्रांग रूम में रखे ईवीएम की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ जवान के साथ गेट पर पुलिस बल को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही होगी। 4 जून के दिन मतगणना को लेकर राधा नगर से बहुआ होकर बाँदा जाने वाले वाहनों को राधा नगर से गाजीपुर होकर बहुआ से बाँदा की जाने दिया जायेगा। भारी वाहनों को 24 घंटे पहले रोककर अन्य रास्ते से निकलने की व्यवस्था किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.