बिंदकी, फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की बैठक में जून माह में हरिद्वार में होने वाले चिंतन शिविर में अधिक से अधिक लोगों के जाने की रूपरेखा तैयार की गई और मौजूद लोगों को जिम्मेदारी सौंप गई बैठक में हाई टेंशन लाइन के चपेट में आने से ट्रैक्टर जलने तथा एक व्यक्ति की मौत होने पर मुआवजे की मांग भी की गई चेतावनी दी गई यदि मांग पूरी नहीं हुई तो यूनियन के लोग चुप बैठने वाले नहीं है सड़कों पर उतरकर ईट से ईट बजाने का काम करेंगे। गुरुवार को नगर के तहसील पल्सर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की एक बैठक हुई बैठक में आगामी 16 एवं 17 तथा 18 जून को हरिद्वार में होने वाले चिंतन शिविर में जाने के लिए चर्चा हुई तय किया गया की चिंतन शिविर में अधिक से अधिक लोग पहुंचे इसके लिए मौजूद पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी भी सौंपी गई बैठक में कहां गया कि मालवा थाना क्षेत्र के सारी शहजादा गांव में पिछले दिनों हाई टेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से ट्रैक्टर में आग लग गई थी और एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत भी हो गई थी यूनियन के लोगों ने उम्र तक के परिजनों को मुआवजा देने तथा ट्रैक्टर के जलने से जो हानि हुई है उसका भी मुआवजा देने की मांग की गई कहा गया कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो यूनियन के लोग चुप बैठने वाले नहीं है इसके अलावा कहा गया कि थाना कल्याणपुर क्षेत्र के महरहा गांव के छोटेलाल के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखा गया है जिसे वापस किया जाए यदि वापस नहीं किया जाता तो यूनियन के लोग संघर्ष करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष अशोक कुमार उत्तम, जिला प्रवक्ता दिनेश कुमार शुक्ला के अलावा यूनियन के वरिष्ठ नेता देवनारायण पटेल, सुरेंद्र सिंह पटेल तथा यूनियन के छोटेलाल सोनकर, राशिद अली, अजीत उत्तम, कप्तान सिंह यादव, हीरालाल प्रजापति, जयकुमार वर्मा, मन्नीलाल, मुशीर अहमद तथा जवाहरलाल आज लोग मौजूद रहे।