बिंदकी, फतेहपुर। शिक्षा से जीवन में उजाला आता है शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है यह बात नगर के कुंवरपुर रोड में कुंज बिहारी अग्रवाल एजुकेशनल ट्रस्ट में मेधावी छात्राओं के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रिटायर्ड इनकम टैक्स के कमिश्नर दिलीप कुमार अग्रवाल ने कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चों को ध्यान लगाकर पढ़ना चाहिए ताकि अपना जीवन सफल कर सकें तथा अपने माता-पिता गुरुजनों तथा क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें उन्होंने कहा कि कुंज बिहारी अग्रवाल एजुकेशनल ट्रस्ट मैं निशुल्क शिक्षा दी जा रही है ताकि बच्चे पढ़ कर अपने जीवन में आगे बढ़ सके कार्यक्रम में हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट में यूपी बोर्ड तथा सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 90ः से अधिक अंक हासिल करने वाले छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर फूलमाला पैदा कर सम्मानित किया गया इसके अलावा इंटर के मेधावी छात्र-छात्राओं को 2100 तथा हाई स्कूल के मेधावी छात्राओं को 1100 नगद पुरस्कार भी दिया गया। इस मौके पर अनूप अग्रवाल, अनुपमा देवी अग्रवाल, संगीता अग्रवाल सहित एजुकेशन सेंटर शिक्षक व शिकायत मौजूद रहे लगभग 20 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।