फतेहपुर। गुरूवार को इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ0 सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन व वाटर हीरो डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव द्वारा रेलवे स्टेशन में चिलचिलाती गर्मी को देखते हुए यात्री गाड़ियों के जनरल डिब्बे में बैठे यात्रियों की प्यास बुझाने के लिए अपने सहयोगियों के साथ शीतल जल वितरित किया गया। डॉ0 अनुराग ने कहा कि जल सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है और इस कड़क धूप में एक बार भोजन न मिले चल सकता है पर पानी बहुत आवश्यक है। इसके तहत लम्बी दूरी की यात्री गाड़ियों में यात्रियों को पानी तो गिलास में पिलाया ही गया साथ ही उनकी बोतलों में भरकर दिया गया। सभी यात्री डॉ0 अनुराग व उनके सहयोगियों द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना करने के साथ आशीर्वाद भी प्रदान कर रहे थे। इस अवसर पर मणिशंकर मिश्र स्टेशन अधीक्षक, महेंद्र गुप्ता मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, पुनीत कुमार सीसीटीसी, मंजूषा पांडेय, प्रदीप कुमार तिलक, रमेश कुमार, अंकित कुमार, देशराज सहित प्रमुख सहयोगी संजय श्रीवास्तव सलाहकार इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, आजीवन सदस्य के के सिंह, सुरेश श्रीवास्तव, बृजकिशोर, विनय कुमार, अभिनव श्रीवास्तव, चैतन्य कुमार एवं बच्चे अनुष्का, अर्णव उपस्थित रहे।