युवक से बातचीत करता देख आक्रोश मे आकर पिता ने कर दी बेटी की हत्या
-हत्या करने के बाद आरोपी ने थाने मे दर्ज कराई थी गुमशुदगी
-पुलिस की सही जांच और सूझ बूझ से बेगुनाह साबित हुए नामजद आरोपी
फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र मे हुई युवती की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने जहाँ मृतका के पिता को गिरफ्तार किया हैं वहीं नामजद आरोपियों को क्लीन चिट दी हैं। आरोपी पिता के पास से पुलिस ने आलाक़त्ल बरामद किया हैं। पुलिस लाइन मे घटना का खुलासा करते हुए एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि बीती 18 मई को थाना क्षेत्र के सहिमलपुर हार के बाहर जंगल मे कृपालपुर की रहने वाली सम्पत्ति का हत्या युक्त शव पुलिस ने बरामद किया था। मृतका के पिता राजबहादुर की तहरीर पर पुलिस ने रवि और जग्गी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस की जांच मे नामजद आरोपियों की घटना मे संलिप्ता नहीं पाई गई बल्कि मृतका के पिता राजबहादुर का नाम सामने आया। एसपी ने बताया कि मृतका संपत्ति देवी की शादी वर्ष 2015 में रवि निषाद निवासी निमधा थाना सजेती कानपुर के साथ हुई थी। वर्ष 2017 में मृतका ने ससुराली जनों के विरुद्ध दहेज प्रथा का अभियोग पंजीकृत करा दिया था व मायके में आकर रहने लगी। मृतका के पिता राजबहादुर का खेत कृपालपुर में है, जिसके पास ही राजेश उर्फ माधव निवासी सहिमलपुर थाना जाफरगंज का भी खेत है। खेत पर आने जाने के दौरान मृतका व राजेश के बीच बातचीत व मिलना जुलना होने लगा। जिसकी जानकारी मृतका के पिता को हुई तो उसने मृतका को काफी समझाया बुझाया लेकिन वह नहीं मानी। जिससे वह मृतका से नाराज रहने लगा इसी दौरान 17 मई को मृतका सुबह शौच के बहाने घर से बाहर निकली। पिता राजबहादुर भी डंडा लेकर उसके पीछे गया। सहिमलपुर हार में मृतका व राजेश बाजपेयी एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे, कि उसी दौरान पिता राजबहादुर भी वहां पहुंच गया। राजबहादुर को देख राजेश वहां से भाग गया। आक्रोश मे आकर आरोपी पिता ने सम्पत्ति देवी के सिर व शरीर पर डंडे से प्रहार किया जिससे वह अचेत होकर गिर गयी तथा बाद में उसी के दुपट्टे से उसका गला भी दबा दिया था। इसके बाद आरोपी ने अपने बचाव में 17 मई को थाना पहुंच कर मृतका की गुमशुदगी दर्ज कराई। एसपी ने बताया की थानाध्यक्ष अनुरुद्ध द्विवेदी दरोगा प्रशांत कटियार और उनकी टीम ने गुरुवार को आरोपी पिता राजबहादुर को कापिल मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया हैं। एसपी ने घटना के खुलासे मे लगी इंटेलिजेन्स टीम को 15 हजार का इनाम देने की घोषणा की हैं।