बिंदकी, फतेहपुर। चार अलग-अलग मार्ग दुर्घटना में कुल छह लोग घायल हो गए दुर्घटनाओ के बाद हड़कंप मचा रहा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। चार अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में कुल छह लोग घायल हो गए। कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के बसंती खेड़ा मोड़ के समीप मोटरसाइकिल की टक्कर से दो अलग-अलग साइकिल में सवार गरीबे उम्र 40 वर्ष तथा राम भूषण उम्र 45 वर्ष दोनों निवासी ग्राम जाफराबाद कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर घायल हो गए दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया इस मामले में परिजनों ने बताया कि घायल दोनों लोग बसंती खेड़ा गांव में काम करने गए थे और काम करने के पश्चात साइकिल द्वारा वापस अपने गांव जाफराबाद आ रहे थे उधर थाना कल्याणपुर क्षेत्र के कोरसम गांव के समय दो बाइक की टक्कर में एक बाइक में सवार दीपू उम्र 31 वर्ष पुत्र चंद्रिका निवासी कोरसम थाना कल्याणपुर तथा सोनू उम्र 18 वर्ष पुत्र नंदलाल निवासी दूधी कगार थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर दोनों भाइयों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की में भर्ती कराया गया। दुर्घटनाओं के इसी क्रम में जाफरगंज थाना क्षेत्र के पांडेपुर बंबा के पास पेट्रोल पंप के निकट बोलोरो गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार कुलदीप उम्र 19 वर्ष पुत्र शिव गोपाल निवासी ग्राम देवरी बुजुर्ग थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर घायल हो गए जबकि इसी बाइक में सवार कुलदीप का बड़ा भाई चंद्रशेखर बाल बाल बच गया घायल कुलदीप को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया इस मामले में देवरी बुजुर्ग के विनय सिंह ने बताया कि दोनों भाई एक ही बाइक में सवार होकर रोटी चैराहा किसी काम से गए थे और काम करने के बाद बाइक द्वारा रोटी चैराहा से वापस अपने गांव देवरी बुजुर्ग आ रहे थे तभी पांडेपुर बंबा के पास पेट्रोल पंप के निकट बोलोरो गाड़ी ने टक्कर मार दी। चैथी घटना कोतवाली बिंदकी कस्बे के कुंवरपुर रोड आजाद नगर मोहल्ला में हुई यहां पर तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से नगर पालिका परिषद की महिला सफाई कर्मचारी प्रमिला देवी उम्र 50 वर्ष पत्नी स्वर्गीय छोट्टन निवासी मोहल्ला पैगंबरपुर कस्बा बिंदकी कोतवाली बिंदकी सफाई का काम करते समय घायल हो गई जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।