युवाओं को मिल रहा स्वीमिंग पूल का लाभ, सीख रहे तैरने की कला

– स्पोट्र्स स्टेडियम का स्वीमिंग पूल हुआ गुलजार, युवाओं की बढी भीड
– 50 से अधिक युवक युवतियां प्रवेश लेकर स्वीमिंग की ले रहे हैं ट्रेनिंग

फतेहपुर। शहर के शांतीनगर स्थित स्पोट्र्स स्टेडियम का स्वीमिंग पूल इन दिनों एक बार फिर गुलजार हो गया है। सुबह से ही यहां तैराकी की कला सीखने के लिये युवाओं की भीड देखने को मिल रही हैं। गर्मी के मौसम में पानी के साथ अठखेलियां करने का मन हो और स्वीमिंग सीखना हो तो सीधे चले आइये स्पोर्टस स्टेडियम और यहां कोच से मिलकर प्रवेश ले लीजिये। वर्तमान समय में स्पोर्टस स्टेडियम में 50 से अधिक युवक युवतियां प्रवेश लेकर स्वीमिंग सीख रहे हैं। सुबह और शाम चल रहे महिला एवं पुरूष वर्ग के अलग अलग बैच में युवक युवतियां और बच्चे स्वीमिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं। स्पोर्टस स्टेडियम में स्वीमिंग के दौरान बबलिंग करना, हाथ पैर कैसे चलाना है साथ ही अन्य जरूरी जानकारी कोच राजकुमार यादव प्रशिक्षणार्थियों को समझा रहे हैं। स्वीमिंग सीख रहे मुराइनटोला के रहने वाले अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हे अपने मित्र मनभावन अवस्थी से स्पोर्टस स्टेडियम में स्वीमिंग ट्रेनिंग की जानकारी मिली थी जिस पर आकर प्रवेश लिया और कोच के कुशल मार्गदर्शन से अब वह स्वीमिंग करने लगे है। यहां सुबह आकर स्वीमिंग करने से बहुत अच्छा लगता है और दिनभर तरोताजा महसूस होता हैं। जनपद में स्पोटर्स अफसर अनुराग श्रीवास्तव के सराहनीय प्रयास से युवाओं को स्वीमिंग का लाभ मिल रहा है। इसी प्रकार चैक निवासी गोपाल दीक्षित कहते हैं कि जब से स्वीमिंग करना शुरू किया है उनका वजन कम हुआ है साथ ही दिनभर एनर्जी महसूस होती है। जिला क्रीडा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार स्पोर्टस स्टेडियम में स्वीमिंग क्लासेज शुरू करा दी गई है। यहां पर स्वीमिंग से संबंधित जानकारी दी जाती है। साथ ही स्टेडियम में जिम्नेजियम हाल, मल्टीपर्पज हाल और क्रिकेट खिलाडियों के लिये भी सुविधायें उपपलब्ध है। स्वीमिंग कोच राजकुमार यादव ने बताया कि स्वीमिंग करने से पूरे शरीर का व्यायाम होता है। जो लोग स्वीमिंग सीखना चाहते हैं स्पोर्टस स्टेडियम आकर प्रवेश ले सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.