खलील नगर के 150 घरों की, आठ घंटे गुल रही बिजली

फतेहपुर। मुराइनटोला उपकेंद्र के खलील नगर मोहल्ले की जनता रविवार को बिन बत्ती बिलबिला पड़ी। आठ घंटे तक बिजली न आने से इलाकाई जनता के सामने पानी की समस्या खड़ी हो गई। शाम चार बजे के बाद आपूर्ति बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। बिजली विभाग , मुराइनटोला उपकेंद्र के खलील नगर इलाके में दो दिन से यह कवायद कर रहा है। जिसके कारण शनिवार को यह समस्या रही। रविवार को काम सुबह साढ़े सात बजे से चालू हुआ। केबल बदलने का काम चलने के कारण इस अवधि में आपूर्ति रोक दी गई। जिससे इलाके की जनता की ऐसी गरमी में हालत खराब हो गई। छुट्टी का दिन होने के कारण परेशानी और बढ़ गई। खलील नगर के मिस्साबुल हक ने बताया कि केबल बदलने का काम दो दिन से चल रहा है। नौ तपा शुरू हो जाने से बिजली की कटौती बेहद कष्टदायी बनी रही। जेई गुलाब चंद्र ने बताया कि केबल बदलने के कारण आपूर्ति रोकनी पड़ी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.