गहरी खाई खोद कर मजबूत सड़कों को तोड़ रहे ठेकेदार

. फतेहपुर। हंस्वा विकासखंड के ग्राम पंचायत फरीदपुर में जल मिशन से संबंधित ठेकेदार द्वारा मजदूरों से 3 मीटर गहरी खाई खोद कर मजबूत सड़कों को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों के विरोध करने पर भी यह लोग नहीं मान रहे हैं। सड़कों के टूट जाने से बरसात के दिनों में दो पहिया, चार पहिया वाहनों व छात्र-छात्राओं को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। टूटी हुई सड़कों में जल भराव होने से तरह-तरह की बीमारियां जन्म लेंगी। जिससे आम जनमानस को काफी दिक्कतें होंगी। किसान नेता राकेश यादव ने अधिशासी अभियंता जल मिशन को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से बताया की जो सड़के तोड़ी जा रही है या तो उसको शीघ्र बनवाया जाए नहीं तो कार्य को रोक दिया जाए। क्योंकि इन हालातो में फरीदपुर गांव के रहने वाले तमाम ग्रामीणों के साथ-साथ आने-जाने वाले तमाम राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ेगा और अगर बावजूद इसके इस शिकायत पर कार्रवाई नहीं होती तो किसान नेता राकेश यादव सड़कों पर उतरकर फरीदपुर के तमाम ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.