यूनाइटेड एयरलाइंस के इंजन में लगी आग, हवाईअड्डे पर रोकनी पड़ी उड़ान

शिकागो- अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर यूनाइटेड एयरलाइंस के एक विमान को सोमवार, 27 मई को उड़ान रोकनी पड़ी। दरअसल, विमान के एक इंजन में आग लग गई। यह घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसमें विमान के विंग से धुंआ निकलते हुए देखा जा सकता है। यूनाइटेड फ्लाइट 2091 का इंजन उस समय आग की लपटों में घिर गया, जब यह दोपहर के दो बजे सिएटल के लिए उड़ान भरने वाला था। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) और यूनाइटेड एयरलाइंस ने अलग-अलग बताया कि यह घटना टैक्सीवे पर घटी, जिसके बाद विमान से 148 यात्रियों और चालक दल के पांच सदस्यों को बाहर निकाला गया। विमान के अंदर बैठे एक यात्री ने इस घटना का वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा। इस दौरान यात्री ने घटना का विवरण भी दिया। उन्होंने कहा, “मुझे अपनी खिड़की पर कुछ महसूस हुआ। जब मैंने देखा, तब इंजन में आग लगी हुई थी और धुंआ निकल रहा था।” इस घटना को लेकर एफएए को अस्थाई रूप से एयरपोर्ट पर आगमन रोकना पड़ा। दोपहर 2:45 बजे फिर से नियमित परिचालन शुरू हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.