बिजली कटौती से उकसाए लोग, उपकेंद्र पर किया हमला-तोड़फोड़

लखनऊ- बिजली संकट और कटौती को लेकर लखनऊ के लोग आंदोलित हो उठे। राजाजीपुरम ओल्ड उपकेंद्र के 10 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर में आई खराबी के कारण मीना बेकरी, सपना कॉलोनी, सेक्टर 12 व 13 सहित आवास विकास कॉलोनी के करीब 5000 उपभोक्ताओं की बिजली रविवार देर रात गुल हो गई। इसके विरोध में रात करीब दो बजे 70-80 उपभोक्ताओं के साथ में आए अराजक तत्वों ने उपकेंद्र पर एसकेडी स्कूल की तरफ से हमला कर दिया। उपकेंद्र पर कब्जा करने के बाद पौने चार घंटे तक तोड़फोड़ व पथराव किया। घूम-घूम कर बिजली विभाग व सरकार विरोधी नारे लगाए। इस हमले से ड्यूटी पर मौजूद इंजीनियर एवं कर्मचारी जान बचाकर भाग गए। इसके बाद ट्रांसफार्मर की खराबी दूर कर सोमवार सुबह 10:30 बजे बिजली चालू की गई। करीब पौने नौ घंटे तक बिजली ठप रहने से 5000 उपभोक्ताओं को पानी का संकट भी झेलना पड़ा। इससे पहले सी ब्लॉक में डबल रोड पर रविवार देर रात ट्रांसफार्मर की केबल जलने से सपना काॅलोनी, सेक्टर 12 व 13 की बिजली चली गई थी। केबल की मरम्मत के बाद बिजली चालू हुई, लेकिन थोड़ी देर बाद फिर चली गई। इसके विरोध में भी लोगों ने रात में ही उपकेंद्र के सामने की सड़क जाम कर आधे घंटे प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारियों ने उपकेंद्र एवं जेई कक्ष को निशाना बनाया। पहले ऑपरेटर की मेज-कुर्सी पलट कर तोड़ दी, फिर शिकायत दर्ज करने वाली लॉगशीट फाड़ दी। इसके बाद जेई कक्ष के एसी, कंप्यूटर सहित खिड़कियों को ईंटों से तोड़ डाला। इस कदर पथराव किया कि उपकेंद्र के भीतर समूचे ईंट और पत्थर पैनल तक पहुंच गए। ऑफिस में पथराव भी किया गया। अराजक तत्वों के खिलाफ जेई ने हमला, तोड़फोड़ व सरकारी काम में बाधा डालने की एफआईआर दर्ज कराई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.