महानगर में मोदी-ममता का रोड शो, दो दिग्गज आज होंगे सड़कों पर

कोलकाता- पश्चिम बंगाल में सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग से पहले आज कोलकाता शहर में महामुकाबला होने जा रहा है। आज कोलकाता की सड़कों पर दो दिग्गज उतरेंगे। आज कोलकाता में मोदी-ममता के रोड शो होने जा रहे हैं। महानगर में हाई-वोल्टेज मंगलवार को होने जा रहा है। प्रधानमंत्री आज रोड शो से पहले अशोकनगर और बारुईपुर में सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे। फिर प्रधानमंत्री ने शाम को उत्तरी कोलकाता के भाजपा उम्मीदवार तापस रॉय के समर्थन में शिमला स्ट्रीट में रोड शो करेंगे। इस बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी आज कोलकाता में पदयात्रा है। तृणमूल सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को कोलकाता के एंटाली से पार्क सर्कस सेवन पॉइंट्स होते हुए क्वेस्ट मॉल तक रोड शो करेंगी। सूत्रों के मुताबिक, ममता बनर्जी शाम पांच बजे तक यह रोड शो शुरू कर सकती हैं। लोकसभा चुनाव का आखिरी और सातवें चरण को लेकर दोनों ही दल लोगों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। अगले शनिवार यानि एक जुलाई बंगाल की नौ सीटों पर मतदान होना है। इसे ध्यान में रखते हुए दोनों ही पार्टियां आगे बढ़ रही हैं। कोलकाता और आसपास की सीटों पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा है। चाहे वह उत्तर कोलकाता की सीट हो या फिर द. कोलकाता। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो सभाओं के साथ ही एक रोड शो करेंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्रम मोदी मंगलवार को उत्तरी कोलकाता से भाजपा प्रत्याशी तापस रॉय के समर्थन में रोड शो करेंगे। दूसरी ओर, आज ही तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी भी रोड शो करेंगी। दो दिग्गज आज कोलकाता की सड़कों पर होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.