लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना को लेकर डीएम व एसपी ने प्रत्याशियों तथा उनके प्रतिनिधियों के साथ की बैठक।

अमेठी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना को लेकर आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट सभागार में प्रत्याशियों तथा उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मतगणना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने उम्मीदवारों तथा उनके प्रतिनिधियों को मतगणना को लेकर गणना एजेंट बनाए जाने की पात्रता, प्रति उम्मीदवार गणना एजेंटों की संख्या, काउंटिंग हाल के अंदर के नियम आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी तथा बैठक में डीएम व एसपी ने निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों तथा उनके प्रतिनिधियों के सुझावों को भी सुना। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रत्याशियों तथा उनके प्रतिनिधियों को बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना दिनांक 04.06.2024 को प्रातः 8:00 बजे से जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में विधानसभावार बनाए गए मतगणना सेंटरों पर करायी जाएगी। सर्वप्रथम ई0टी0पी0बी0एस0 एवं पोस्टल बैलेट से पड़े मतों की गणना की जाएगी तत्पश्चात ईवीएम से पड़े मतों की गणना प्रारंभ की जाएगी। विधानसभावार मतगणना 178-तिलोई गर्ल्स हॉस्टल में, 184-जगदीशपुर एमपी हाल में, 185-गौरीगंज होल्डिंग हाउस में तथा 186-अमेठी ब्वायज मेस में संपन्न करायी जाएगी। 181-सलोन विधानसभा की मतगणना आईटीआई गोला बाजार रायबरेली में संपन्न होगी मतगणना के पश्चात परिणाम संबंधित एआरओ द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। पोस्टल बैलेट से पड़े मतों की गणना एमपी हाल में कराई जाएगी तथा ईटीपीबीएस की स्कैनिंग एमपी हाल से लगे कक्ष में कराई जाएगी। ईटीपीबीएस की स्कैनिंग 8 टेबलों पर कराई जाएगी एवं पोस्टल बैलेट की गणना 12 टेबलों पर कराई जाएगी। विधानसभावार ईवीएम से पड़े मतों की गणना हेतु 14-14 टेबलें स्थापित की गई हैं एआरओ हेतु एक टेबल अतिरिक्त लगाई जाएगी। प्रत्येक टेबल पर मतगणना हेतु एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक प्रथम, एक मतगणना सहायक द्वितीय तथा एक माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किया जा रहे हैं। निर्वाचन अभ्यर्थियों के एजेंट के पास अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व कार्यालय से निर्गत किए जाएंगे पास हेतु प्रारूप 18 पर आवेदन दो प्रतियों में करते हुए साथ में दो फोटोग्राफ एवं एक फोटो आईडी कार्ड दिनांक 31.05.2024 तक अवश्य उपलब्ध करा दें जिससे समय से एजेंटो के पास जारी किए जा सके। मतगणना स्थल पर उम्मीदवार/एजेंट निर्धारित समय 8:00 बजे से एक घंटा पूर्व अवश्य प्रवेश कर लें, मतगणना स्थल पर एजेंट अपने साथ प्रारूप 18 जिस पर अभ्यर्थी द्वारा आवेदन किया गया है कि एक छायाप्रति अवश्य साथ में लाएं। मतगणना स्थल पर एजेंटों को पेन/पेंसिल, सादा कागज/नोटपैड एवं 17ग की डुप्लीकेट प्रति लाने की अनुमति होगी। अभिकर्ता अपने साथ कोई आग्नेयास्त्र एवं मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर मतगणना हाल में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। मतगणना की विजयी घोषणा के उपरांत विजयी प्रत्याशी द्वारा कोई विजय जुलूस नहीं निकल जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं मतगणना स्थल से 100 मी के बाहर वाहनों की पार्किंग की जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम, अमित सिंह, प्रतीक्षा पांडे सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.