बदमाशों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़, गोली लगने से दो बदमाश घायल

-तीन बदमाश गिरफ्तार, दो तमंचे, लूट की रकम और बाइक बरामद

फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में 25 मई को सी एस सी संचालक के साथ हुई लूट के आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से लूट की रकम, तमंचे और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। एसपी उदय शंकर सिंह घटना स्थल पहुंचे जांच की है। नौबस्ता चैकी इंचार्ज मंगलवार की सुबह अपनी टीम के साथ नौबस्ता बैरियर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी ऊंचाहार पुल की ओर से आ रहे बाइक सवार तीन लोगों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए अल्लीपुर बाजार की ओर भागने लगे। पुलिस ने जरिए वायरलेस बदमाशों के भागने की सूचना दी। सूचना मिलते ही सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी अपनी टीम के साथ मधुकरी आश्रम के पास पहुंच गए।बाइक सवारों को आता देख रुकने का इशारा किया तो वह लोग तेजी से भागने लगे कुछ दूरी पर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। बाइक गिरते ही बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाई में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की । पैर में गोली लगने से दो बदमाश रूप चंद्र निवासी बरकतपुर छीमी खागा, दिलशाद निवासी आरमपुर बसई सुल्तानपुर घोष घायल हो गए। एक साथी अंकित पासवान निवासी मकदुमपुर सुल्तानपुर घोष मोटर साइकल के नीचे दबा हुआ था। पुलिस घायलो को तत्काल इलाज हेतु सीएचसी हथगावां ले गई। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने दो तमंचे, लूट में प्रयुक्त बाइक और लूटे गए 73500 रूपया बरामद किया। पकड़े गए बदमाशों ने ने पूछताछ के दौरान बताया कि 25 मई को थाना सुल्तानपुर घोष के आऱामपुर बसई के पास से एस सी संचालक के साथ उन लोगों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार करने वाली टीम थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक सूरज कन्नौजिया, उपनिरीक्षक गोविंद सिंह, उपनिरीक्षक दिलीप कुमार, उपनिरीक्षक आकाश मिश्रा, उपनिरीक्षक विवेकानंद, हेडकांस्टेबल पंकज त्रिपाठी, हेडकांस्टेबल संदीप कुमार, हेडकांस्टेबल जुनैद आलम, कांस्टेबल रणवीर सिंह, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल धनंजय सिंह व कांस्टेबल संदीप राजभर मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.