फतेहपुर । स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय 2.0 के अन्तर्गत मेरा आँगन, मेरी हरियाली अभियान के तहत नगर पालिका परिषद के गाँधी पार्क में पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस क्रम में स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय 2.0 के वरिष्ठ लिपिक पंकज शुक्ला ने बताया कि मेरा आँगन, मेरी हरियाली अभियान के अन्तर्गत वृहद पौध रोपण का अभियान चलाया जा रहा है। जिससे हमारे आस-पास का वातावरण हरा-भरा रहे तथा पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मद्द मिल सके। श्री शुक्ला ने आम लोगो से अपील करते हुए कहा कि अपने घरो की छतो व आस-पास बागवानी का निर्माण कर अधिक से अधिक पौधे लगाकर मेरा ऑगन, मेरी हरियाली कार्यक्रम को सफल बनाये एवं अपने घर के कचरे को नगर पालिका परिषद, फतेहपुर के डोर-टू-डोर कलेक्शन गाड़ी को गीला व सूखा अलग करके दे। स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में नगर पालिका परिषद, फतेहपुर को नं0 1 बनाने में सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक संजय सिंह, एम०आई०एस० ऑपरेटर सौरभ तिवारी, जियोस्टेट से रुचि जयशवाल, स्वच्छता दूत विनय कुमार, जय स्वरूप, अखिलेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।