बेंगलुरु- कर्नाटक सेक्स स्कैंडल के मुख्य आरोपी सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने जर्मनी के म्यूनिख से बेंगलुरु के लिए फ्लाइट बुक कर ली है। न्यूज एजेंसी PTI के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि वह गुरुवार को उड़ान भरेगा और 30- 31 मई की रात को बेंगलुरु पहुंच सकता है। सूत्रों ने यह भी बताया कि स्कैंडल की जांच कर रही SIT बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर निगरानी रख रही है, ताकि उतरते ही प्रज्वल को गिरफ्तार किया जा सके
प्रज्वल ने 27 मई को एक वीडियो जारी कर कहा था कि वह 31 मई को जांच के लिए SIT के सामने पेश होगा। उसने अपने खिलाफ लगे आरोपों को झूठा बताया था। उसने कहा था- मुझे अदालत पर भरोसा है। मुझे विश्वास है कि मैं अदालत के जरिए झूठे मामलों से बाहर आ जाऊंगा। प्रज्वल के खिलाफ 3 महिलाओं के उत्पीड़न के 3 मामले दर्ज हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रज्वल 26 अप्रैल को वोटिंग के बाद जर्मनी चला गया था। वह मौजूदा लोकसभा चुनाव के लिए भी हासन से JDS का उम्मीदवार है। बता दें पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्ज्वल पर कई महिलाओं से यौन शोषण का आरोप है। वह हासन लोकसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी हैं। हासन लोकसभा क्षेत्र में मतदान के ठीक एक दिन बाद, 27 अप्रैल को प्रज्ज्वल जर्मनी चले गए थे। सीबीआई ने उनके खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है। एजेंसी के द्वारा प्रज्ज्वल के ठिकानों का पता लगाया जा रहा है। यौन शोषण और दुष्कर्म के मामले में विशेष अदालत ने हासन सांसद के खिलाफ 18 मई को गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था।