डीएम ने मतगणना की तैयारियों को लेकर दिए निर्देश

फतेहपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024, के 49 संसदीय क्षेत्र में मतगणना की तैयारियों के सम्बंध में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सी0 इंदुमती व पुलिस अधीक्षक उदयशंकर सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में मतगणना हेतु नामित नोडल अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 49-संसदीय क्षेत्र की मतगणना 04 जून को कृषि उत्पादन मंडी समिति में होगी। मतगणना सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार मतगणना हेतु नामित नोडल अधिकारी आपस मे समन्वय बनाकर अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन संवेदनशीलता के साथ करते हुए सभी व्यवस्थाओ को पूरा कराये। उन्होंने कहा कि मतगणना कराने के लिए मंडी परिसर में जो नक्शा बनाया गया है, के अनुसार ही सभी व्यवस्थाये पूर्ण कराये। सभी विधानसभाओ के रिटर्निंग अधिकारी मतगणना का कार्य अपनी जिम्मेदारी के साथ आयोग के दिशा निर्देशानुसार सम्पन्न कराये। उन्होंने कहा कि मतगणना टेबल, कैमरा, बेरिकेडिंग, की व्यवस्था सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही किया जाय साथ ही कंट्रोल रूम, मीडिया सेंटर, पब्लिक कम्युनिकेशन सेंटर, डिकोडिंग सेंटर, आदि में आवश्यकतानुसार उपकरण/ अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाय। उन्होंने कहा कि पेयजल, शौचालय, टेटेन्ज, विधुत, की पर्याप्त व्यवस्था कर ले। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम से मतगणना टेबल तक ई0बी0एम0 मशीन ले जाने वाली बेरिकेडिंग विधानसभावार निर्धारित कलर कोडिंग में तैयार की जाय। उन्होंने कहा कि सभी प्रवेश द्वार में सघन तलाशी करके प्रवेश दिया जाय, के लिए पुरूष/महिला सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाय। उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते हुए पंखा, कूलर, ऐसी, छाया आदि की व्यवस्था आवश्यकतानुसार कराये। उन्होंने कहा कि मंडी परिसर में साफ-सफाई व पानी का छिड़काव समय-समय पर किया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) डॉ अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर पुलिस अधीक्षक, सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारीगण, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशाषी अभियंता पी0डब्ल्यू0डी0, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.