वाराणसी- रोहनिया भोरकला मनकइया मिर्जापुराद निवासी राजेंद्र सिंह उर्फ राजू बच्छाव में मकान बनाकर रहते हैं। अखरी बाईपास पर उनकी बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। राजेंद्र ने बताया कि चुनाव में मतदान करने के लिए दुकान के सभी कर्मचारी घर गए थे। ऐसे में वे रात में दुकान पर सो रहे थे। इसी बीच रात लगभग 12 बजे एक काले रंग की स्कॉर्पियो सड़क पर खड़ी थी, उसमें से एक युवक आकर दुकान का पोस्टर फाड़ने लगा। विरोध करने पर फायरिंग करने लगा। भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। राजेंद्र ने आरोप लगाया कि आरोपी ने चार फायरिंग की थी, जिसकी सूचना 112 नंबर पर दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो स्कॉर्पियो सवार अखरी की तरफ भाग निकले। वहीं बाईपास पर जहां गाड़ी खड़ी थी, वहां बियर की बोतल, केक का डब्बा मिला। ऐसे में माना जा रहा है कि वे जन्मदिन मना रहे थे और नशे मे थे। प्रभारी निरीक्षक रोहनिया योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। जल्द ही मामले की सच्चाई सामने आएगी।