इंटरव्यू लेकर सऊदी अरब में नौकरी लगवाने के लिए, युवक से ठगे साढ़े तीन लाख रुपये

मुरादाबाद- सऊदी अरब में नौकरी लगाने का झांसा देकर युवक ने साढ़े तीन लाख रुपये ठग लिए। जब पीड़ित ने आरोपियों से पैसे मांगे तो उसे धमकी दी जाने लगी। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सऊदी अरब में सैलून में नौकरी लगवाने का झांसा देकर अगवानपुर के युवक से साढ़े तीन लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के अगवानपुर स्थित मोहल्ला तारावाला कुआं निवासी मोहम्मद अकरम ने बताया कि वह रोजगार की तलाश कर रहा था। तब उसे एक व्यक्ति ने रामपुर के टांडा बादली निवासी युवक से मिलवाया था। युवक और उसकी पत्नी ने मोहम्मद अकरम को सऊदी अरब में एक सैलून में नौकरी दिलाने की बात कही थी। उन्होंने प्रति माह 35 हजार की सैलरी दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने रामपुर दोराहा पर एक ऑफिस में बुला कर इंटरव्यू कराया था। उन्होंने अकरम को इंटरव्यू पास भी कर दिया। तब उन्होंने नौकरी के लिए वीजा दिलाने के बदले साढ़े 3 लाख रुपये की डिमांड रखी। अकरम ने कर्ज लेकर उनके अलग अलग खातों में पैसे डाल दिए। इसके बाद उन्होंने अकरम को सऊदी अरब भेज दिया। अकरम ने बताया कि सऊदी में उसको सैलून में नौकरी नहीं मिली। उसने इनको फोन किया तो उसको रेगिस्तानी इलाके में ऊंटों की देखरेख करने के लिए छोड़ दिया। यहां उसको कैद में रखकर प्रताड़ना दी गई। उसका मोबाइल भी छीन लिया गया।उसने किसी तरह अपना मोबाइल हासिल कर घर पर कॉल की। तब परिजनों ने पुलिस से मदद मांगी और उसको घर लाने का प्रयास किया।अकरम वहां से निकलकर भाग गया। इसी दौरान उसने दूतावास में भारत भिजवाने की गुहार लगाई।करीब 13 माह के बाद वह घर लौटा। शनिवार को उसने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.