दिल्ली-राजस्थान सहित 27 राज्यों में बारिश की संभावना: 40-50 KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

नई दिल्ली- कई राज्यों में हीटवेव का असर कम होने लगा है। प्री मानसून बारिश से तापमान में कमी आने लगी है। मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि शनिवार (1 जून) को सिर्फ 8 शहरों में दिन का तापमान 45 डिग्री या उससे ऊपर रहा। राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिरा है। दिल्ली में कल दोपहर को मौसम अचानक बदल गया। सुबह से तेज धूप के बाद बादल छा गए और धूल भरी आंधी चली। दिल्ली समेत देश के 27 राज्यों में आज यानी रविवार (2 जून) को गरज और बिजली के साथ बारिश की संभावना है। इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं या धूल भरी आंधी भी चलेगी। दक्षिण राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट हैं। केरल में 30 मई से मानसून शुरू हो चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.