फतेहपुर। न्यूज वाणी जनपद के विकास में एक बड़ी उपलब्धि के रूप में भिटौरा रोड स्थित मवइया ग्राम में बुधवार को लाइफ केयर पैरामेडिकल कालेज का उद्घाटन मुख्य अतिथि एएसडीएम प्रह्लाद सिंह व विशिष्ठ अतिथि के रूप में स्वामी विज्ञानानंद महाराज द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच फीता काटकर किया गया। नर्सिंग छात्राओं द्वारा स्वागतगीत पस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि एएसडीएम प्रह्लाद सिंह ने कहा कि जनपद में पैरामेडिकल कालेज बन जाने से युवाओं को मेडिकल शिक्षा हासिल करने के लिये गैर जनपद नही जाना पड़ेगा शिक्षा हासिल करने के उपरान्त युवा न केवल रोजगार हासिल कर सकेंगे बल्कि जनपद के अस्पतालों की स्थिति भी पहले से कही बेहतर हो सकेगी। प्रबन्धक नीरज कनौजिया ने बताया कि पैरामेडीकल कालेज यूपी शासन व होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड लखनऊ द्वारा मान्यता प्राप्त है व सरकारी नौकरियों में मेसजिक (फार्मेसिस्ट) पद के लिये कि मान्य है। जनपद के पढ़े लिखे युवा दो वर्षीय डिप्लोमा होम्योपैथिक फार्मेसी व डीएमएलटी एवं एक वर्षीय पीजीडीएमएलटी कोर्स करके सरकारी व निजी संस्थान में आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा जनपद के विकास के किये पैरामेडिकल कालेज एक अहम भूमिका अदा करने के साथ ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में एक बड़ी भूमिका अदा करेगा। इस मौके पर सह प्रबन्धक डा अनुराग श्रीवास्तव, भाजपा नेता अर्चना त्रिपाठी, डा शिव प्रसाद त्रिपाठी,निधि तिवारीं समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।