तेलियानी विकास खण्ड बोर्ड की बैठक में एक करोड़ पैंतीस लाख रुपये की कार्ययोजना स्वीकृत

फतेहपुर। न्यूज वाणी तेलियानी विकास खण्ड बोर्ड की बैठक ब्लाक प्रमुख अनीता साहू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें पिछली कार्यवाही पर चर्चा करने के साथ ही एक करोड़ पैंतीस लाख रुपये की कार्ययोजना स्वीकृत की गयी।
बैठक में सदन की पिछली कार्यवाही की चर्चा करने के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनने वाले शौचालय, प्रधानमन्त्री आवास योजना, पेयजल, पशु टीकाकरण, हैण्डपाइपो की मरम्मत व रिबोर आदि की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही के लिये एडीओ पंचायत को निर्देशित किया गया। वहीं क्षेत्र के समस्याओ को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा दिये गए प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किये गये। बैठक को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख अनीता साहू ने कहा कि उनके द्वारा ग्राम सभा व क्षेत्र पंचायत के साथ आपसी सामंजस बनाकर विका कार्य कराए जा रहे है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से समाज के सभी वर्गों को लाभान्वित कराये जाने का काम किया जा रहा है। क्षेत्र का विकास कराये जाने के लिये वह संकल्पित है। उन्होंने कहा कि उनका मकसद विकास खंड के सभी गाँवो को स्वच्छ सुन्दर बनाये जाने के साथ वंचित घरों में शौचालय बनवाकर समुचित विकास खण्ड को ओडीएफ करना है। उन्होंने स्सदस्यो स्वच्छ्ता अभियान को जुड़ने व लोगो को स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक किये जाने व अतिक्रमण अभियान में सहयोग दिये जाने का आह्वान किया। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी श्री लक्ष्मी वीएस, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, एमएलसी प्रतिंनिधि जेपी यादव, ब्लाक प्रमुख प्रतिंनिधि राजू साहू समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.