चाक-चैबन्द व्यवस्था के बीच शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुयी मतगणना
फतेहपुर। जिला प्रशासन की चाक-चैबंद व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो गया। जिला प्रशासन द्वारा मतगणना स्थल को छावनी में तब्दील किया गया था। मतगणना स्थल को जाने वाले मार्ग पर जगह-जगह बैरियर लगाए गए थे और इन बैरियरो में खाकी का सख्त पहरा था बिना पास के किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल की ओर जाने नहीं दिया गया। जिला प्रशासन द्वारा मतगणना स्थल पर बिजली, पानी तथा खाने की व्यवस्था की गई। भीषण गर्मी के बाद भी मतगणना ड्यूटी में लगे कर्मचारी व पुलिसकर्मी बखूबी अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते नजर आए। प्रशासन द्वारा राधा नगर चैराहे पर एक बैरियर लगाया गया इस बैरियर से किसी भी दो पहिया चार पहिया वाहनों को मतगणना स्थल की ओर नहीं जाने दिया गया इतना ही नहीं शहर के अंदर किसी भी भारी वाहन के आने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई थी। मतगणना स्थल के अंदर जाने वाले लोगों की सघन तलाशी ली जा रही थी। स्थल के अंदर मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंध था। मतगणना कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से कई थानों की फोर्स लगाई गई थी। आईजी प्रेम गौतम, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह द्वारा इसकी निगरानी की जा रही थी। मतगणना स्थल पर कई थानो के थाना प्रभारी व पुलिस बल मुस्तैद रहा।