विश्व पर्यावरण दिवस पर जे सी आई फतेहपुर ने पौधे वितरित किये

न्यूज़ वाणी

विश्व पर्यावरण दिवस पर जे सी आई फतेहपुर ने पौधे वितरित किये

फ़तेहपुर जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ़ इण्डिया रजि. के तत्वावधान में फ़तेहपुर जनपद के शाह कस्बे में महत्वपूर्ण जगहों पर पौधे लगाए गए तथा लोगों के बीच पौधा वितरण का कार्य भी किया गया साथ ही लोगों को पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया

इस अवसर पर जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ़ इण्डिया रजि.फ़तेहपुर जिलाध्यक्ष श्री शाह आलम वारसी व जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ़ इण्डिया रजि.फ़तेहपुर सदस्य श्री उस्मान ख़ान ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता जरूरी है क्योंकि जागरूकता के बिना पर्यावरण को संरक्षित नहीं किया जा सकता है. ऐसे में जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ़ इण्डिया रजि.फ़तेहपुर क़े द्वारा 20 लोगों के बीच पौधा वितरित कर लोगो क़ो प्रेरित किया वे विशेष अवसरों जैसे जन्मदिवस, सालगिरह, पुण्यतिथि, पर्व-त्योहार आदि अवसरों पर पेड़ लगाने का प्रयास करेंगे तथा उसके बड़े होने तक उसका देखभाल करेंगे वो जीवन में भी हरियाली लाएगा(आक्सीजन) 5 जून को प्रति वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है

जिसका उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है. श्री वारसी ने बताया कि यह दिन प्रकृति मां को अपनी कृतज्ञता जाहिर करने का दिन है तथा इस कार्यक्रम के जरिए लोगों में अगर जागरूकता फैलती है, लोग पर्यावरण के प्रति सचेत होते हैं तो यह इसकी बड़ी सार्थकता होगी.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.