विज्ञान कैम्प में विश्व पर्यावरण दिवस पर विद्यार्थियों ने बनाए पोस्टर

फिरोजाबाद/सिरसागंज:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में विज्ञान कैम्प के ग्यारस दिवस पर पर्यावरण संरक्षण पर एक पोस्टर प्रदर्शन का आयोजन जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर किया गया।
अश्वनी कुमार जैन ने विद्यार्थियों को बताया कि अत्यधिक प्राकृतिक संसाधनों के दोहन से प्रकृति का संतुलन बिगड़ गया है। जिसके संतुलन के लिए प्रकृति को संरक्षित करने के लिए पौधारोपण करने के साथ उनकी देखभाल भी अत्यंत आवश्यक है। वर्तमान परिस्थितियों में ग्लोबल वार्मिंग एक विश्वव्यापी समस्या है, जिसके लिए मानव द्वारा अत्यधिक मात्रा में उपयोग किए जा रहे वाहन, वातानुकूलन, रेफ्रिजरेटर आदि हैं। इनके द्वारा उत्सर्जित कार्बन मोनोऑक्साइड, क्लोरोफ्लोरो कार्बन आदि के द्वारा वातावरण प्रदूषित होता है। प्रदूषण से बचाव के लिए पौधारोपण के साथ पौधों की देखभाल करने की जिम्मेदारी के निर्वहन को करना है। उन्होंने कहा कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होना होगा। हम सभी एक दूसरे को प्रदूषण एवं ग्लोबल वार्मिंग के प्रति जागरूक करके ही इस समस्या को नियंत्रित कर सकते हैं। हम सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण करके उनकी देखभाल करके अपने भविष्य को भी सुरक्षित रखना है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के पोस्टरों के प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर कु सारिका, करिश्मा, अंजली, पूजा, पायल कश्यप, शिवानी, रोशनी, मोहित सिंह, सोनवीर, ब्रजमोहन, अनुज कश्यप, नीरज कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.