घर के मेन दरवाजे के सामने मकान बनाकर दबंगों द्वारा किया जा रहा अवैध कब्जा, विकलांग पीड़िता की नहीं हो रही सुनवाई
बांदा। एसपी कार्यालय पहुंच पीड़िता गोल्हरी पत्नी रामऔतार राजपूत निवासी ग्राम सकरिहा पुरवा अंश जमवारा थाना नरैनी जिला बांदा ने बताया कि मैं एक विकलांग महिला हूं मेरा मकान लगभग 50-60 वर्ष पुराना है और हमारे पूर्वज इसी मकान में रहते थे उसके उपरांत हम लोग अपने परिवार सहित इसी मकान में रहते है और हमारे मकान के बगल में रामकिशोर पुत्र मैकू निवासी ग्राम सकरिहा पुरवा अंश जमवारा का मकान था लेकिन रामकिशोर पुत्र मैकू का मकान कच्चा था और उसका मेन निकास उत्तर दिशा में है लेकिन बेईमानी की नीयत से दबंगई के बल पर राम किशोर पुत्र मैकू अपना कच्चा मकान गिरा करके हमारे दरवाजे के सामने अवैध कब्जा करके पक्का निर्माण व निकास करके हमारे निकास को अवरुद्ध कर रहा है जो हमारा एकमात्र निकास है पीड़िता गोल्हरी ने बताया कि इस विकराल समस्या को लेकर हमने तहसील स्तर पर प्रार्थना पत्र दे चुके है और कोतवाली नरैनी को भी शिकायत पत्र दे चुके लेकिन दबंगों के प्रभाव के चलते कोई सुनवाई नहीं हुई वही पीड़िता ने आरोप लगाया की हल्का लेखपाल रामकिशोर पुत्र मैकू से मोटी रकम लेकर के अवैध निर्माण करवाया जा रहा है और कहा की जिस जगह में राम किशोर पुत्र मैकू द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है उस जगह से हम लोगों के पूर्वज व हम लोग बराबर निकलते आ रहे है। और कहा की यहां तक रामकिशोर पुत्र मैकू के नाम अवैध भूमि के कागजाद तक भी नही है। पीड़िता ने कहा की यदि हमारे जगह में अवैध निर्माण हो जाएगा तो हम लोग और हमारा परिवार निकल नहीं पाएगा। इसलिए न्याय हित में मुझ विकलांग महिला की परिस्थित को देखते हुए अवैध निर्माण को तत्काल रुकवाया जाना अति आवश्यक है जिससे हम लोगो को दर दर की ठोकरें ना खाना पड़े।