डिवाइडर से टकराने के बाद हुआ हादसा,स्कॉर्पियो की टक्कर से ई-रिक्शा सवार 3 लोगों की मौत

 

सुल्तानपुर –  ये हादसा लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह हुआ | एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के डिवाइडर से टकराने और वाहन पर गिरने से ई-रिक्शा में सवार तीन लोगों की जान चली गई |    सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया,  जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया |  पुलिस ने बताया कि ई-रिक्शा पर सवार एक अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी,  जबकि दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा,  फिलहाल, शवों का पोस्टमार्टम  कराया जा रहा है | मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है |  घटना सुल्तानपुर जिले के लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के डकाही बाईपास पर सुबह करीब साढ़े नौ बजे बजे हुई | लम्भुआ सीओ अब्दुस सलाम ने बताया कि मौके पर ही मृत अधेड़ व्यक्ति की पहचान कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के वजूपुर पखरौली निवासी  गुरुदीन निषाद के रूप में हुई है|

लम्भुआ थानाध्यक्ष अखंडदेव मिश्र ने दो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया | यहां ई-रिक्शा चालक राजेश  निवासी वंशी ढक्कापुर कोतवाली चांदा व अज्ञात व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई |  फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है |  हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया रो-रो कर उनका बुरा हाल है | उन्होंने स्कॉर्पियो चालक पर एक्शन की मांग की है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.