जिले भर में चल रहा है मिट्टी और बालू का अबैध खनन,प्रशासन मौन!
शाहजहाँपुर-१० जनवरी (न्यूज़ वाणी से इमरान सागर)
उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिले में मिट्टी और सफेद बालू खनन का अबैध कारोबार पूरी तरह अपने चरम है लेकिन जिला प्रशासन पूरी तरह मौन नज़र आ रहा है!
जहाँ एक ओर भूमाफिया मिट्टी का लगातार अबैध खनन कर तालाबो को पाट कर अबैध प्लाटिंग कारोबार कर रहे हैं तो वही दूसरी ओर गर्रा, देवहा सहित क्षेत्र की तमाम नदियों से सफेद बालू का अबैध खनन कर गैर जनपद तक सप्लाई हो रहा है!
जहाँ एक ओर शाहजहाँपुर नगर से होकर गुजरने बाली गर्रा नदी के पुल के नीचे से बैध अबैध रूप से लगातार बालू खनन जारी है तो वहीं खुदागंज क्षेत्र स्थित खनन माफियाओं ने उत्पात मचा रखा है लेकिन अनेको शिकायत समाचार प्रसारित होने के बाद भी प्रशासनिक स्तर से कोई ठोस कार्यवाही होती नज़र नही आ रही! तहसील तिलहर के ग्रामीण क्षेत्रो से लगातार मिट्टी खनन जारी है,पकड़े जाने पर हाईवे निर्माण की फर्जी पर्चियां या फिर कथित खद्दधारियों का हबाला देकर पुलिस/प्रशासन पर दबाव बनाने में कामयाब हो रहे हैं!
सूत्रे की माने तो मीरानपुर कटरा, तिलहर क्षेत्र में लगातार होते मिट्टी के अबैध खनन को पूरी तरह राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण जिला प्रशासन ने अपनी आँखे मूंदी हुई है और इसी कारण मा० उच्चतम न्यायालय के आदेशो की खुली धज्जिया उड़ रही हैं! बताया जाता है कि लगभग एक लाख की मिट्टी पटाव ठेकेदारी में कई कई लाख का खनन होता देखा जा रहा है और उधर दूसरी ओर गर्रा और देहवा नदी से होने बाला सफेद बालू का अबैध खनन तीन तीन माह पुरानी पर्चियों के बल पर जम कर नदियों को नुकसान पहुंचाते हुए कथित खद्दरधारियों से माफिया अपनी तिजोरियाँ भरने में लगे हैं!