गणतंत्र दिवस पर सफाई मित्र होंगे सम्मानित-स्वच्छताएम्बेसडर!
शाहजहाँपुर/तिलहर-१० जनवरी (न्यूज़ वाणी)
स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रही स्वच्छ स्पर्धा में सफाई कर्मियों का बड़ा योगदान है! सफाई कर्मी नही बल्कि अब उन्हे सम्मानीय नाम सफाई मित्र दिया गया! वार्ड स्तर पर सबसे अधिक जागरुक व साफ सफाई रखने बाले सफाई मित्र को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जायेगा,उक्त घोषणा सफाई मित्रो की सभा के दौरान स्वच्छ मिशन वर्ष २०१९ के ब्रांण्ड अम्बेसडर ने की!
पालिका के गांधी में मैदान में अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार की अध्यक्षता में सफाई मित्रो की एक सभा का आयेजन किया गया! सभा में मौजूद नगर भर के सफाई मित्रो से स्वच्छ भारत मिशन तिलहर से वर्ष २०१९ के लिए चुने गये ब्रांण्ड अम्बेसडरो से परिचय कराया गया! दोनो अम्बेसडरो ने सफाई करते समय आने बाली समस्याओं को सुना जिसे सभा के अध्यक्ष अधिशासी अधिकारी ने तिलहर को नम्बर बन पर लाने के लिए तत्काल निस्तारण का आश्वासन दिया!
सफाई मित्रो को संवोदित करते हुए ब्रांण्ड अम्बेसडर प्रदीप कुमार ने सफाई मित्रो को नगर स्वच्छता में रीड़ बताते हुए सहयोग की अपील की! उन्होने कहा कि आप किसी दबाव में नही बल्कि ईमानदारी और कृतव्यनिष्ठा के साथ अपना कार्य करेगें, इस बीच उन्होने कहा कि अपने अपने क्षेत्र में जो सबसे जागरुक रह कर अच्छा और साफ सुथरा क्षेत्र बनायेगा उसे गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जायेगा! उन्होने कहा कि प्रथम स्थान पाने बाले को ११०० सौ रुपये नकद राशि के साथ सम्मानित किया जायेगा वहीं दूसरे और तीसरे स्थान तथा चौथे स्थान पर रहने बाले को भी नकद राशि सहित सम्मानित किया जायेगा!
सभा की अध्यक्षता कर रहे अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार ने सफाई मित्रो को नगर स्वच्छ रखने हेतु दिशा निर्देशन देने के साथ ही कहा कि गंणतंत्र दिवस पर सफाई मित्रो को सम्मानित करने के लिए क्षेत्र की स्वच्छता के आधार पर चयन किया जायेगा! सभा के दौरान अम्बेसडर इमरान सागर, स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी टीआरआई शुशांत कुमार, सुमित कुमार, प्रभारी सफाई नीरिक्षक नईम फरीदी, सफाई नायक इरफान,मंगल आदि स्टाफ मौजूद रहा!