न्यूज वाणी इटावा। लायंस क्लब इटावा द्वारा लायंस क्लब्स इंटरनेशन फाउंडेशन एवम श्री शंकर धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से राहतपुर स्थित नेत्र अस्पताल में चल रहे छह दिवसीय निशुल्क नेत्र परीक्षण, दवाई एवं चश्मा वितरण शिविर में पांचवें दिन 170 लोगों ने अपना चिकित्सीय परीक्षण कराया। पांच दिनों में अब तक 562 लोगों का परीक्षण हो चुका है और कुल 280 चश्मे समेत सभी को निशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया है। शिविर का समापन 8 जून को ( आज ) होगा। तीन जून से आरंभ हुए उक्त शिविर में शुक्रवार को मंडलीय जीएमटी समन्वयक लायन अतुल भार्गव, एवं लॉयन शैलेश पाठक एडवोकेट द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। शिविर का विधिवत समापन 8 जून को होगा। शिविर में कुशल नेत्र सर्जन डा. आरकेसी गुप्ता द्वारा अपनी चिकित्सीय टीम के साथ शुक्रवार को 170 लोगों को परीक्षण कर उचित उपचार का परामर्श दिया गया।
शिविर को सफल बनाने में सचिव लायन परिधि वर्मा, लायन गौरव पोरवाल, लायन श्रीमननारायन तिवारी, श्री शंकर धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय के निदेशक राजेंद्र दीक्षित एवम उपाध्यक्ष महेश चंद्र तिवारी, डा. प्रभाकर कटियार, अवधेश पचौरी आदि का विशेष सहयोग मिल रहा है।