खरपतवार जलाने से गन्ने की फसल राख, पुलिस से शिकायत

जहानाबाद, फतेहपुर। जहानाबाद क्षेत्र के अंतर्गत पड़ोसी किसान द्वारा खेत में खड़ी खरपतवार को जलाने से बगल खेत में खड़ी गन्ने की फसल में आग पकड़ने से जलकर हो जाने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना देते हुए कार्रवाई की मांग की। जानकारी अनुसार चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सैंठी निवासिनी बीना देवी पत्नी राम विलास उमराव ने शुक्रवार को थाना पहुंच पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि उसके 4 बीघे खेत में गन्ने की फसल तैयार हो रही थी, वही निकलने वाली मेड़ पर खड़े खरपतवार की सफाई कर एकत्रित करके पड़ोसी किसान छोटेलाल पाल ग्राम निरखी थाना जहानाबाद फतेहपुर ने 6जून2024 की दोपहरी में आग लगा देने से खड़ी हुई लगभग 4रू00 बीघे गन्ने की फसल में आग पकड़ लेने से साढे तीन बीघा गन्ना की फसल सहित बिछी पाइप लाइन जलकर राख हो गई। जिससे उसका लाखों का नुकसान हो गया है। हुए नुकसान के मुआवजे हेतु जब किसान घर में पहुंचकर शिकायत की तो छोटेलाल सहित उसका भाई रामशंकर पाल भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारपीट पर आमादा हो गए तो 112 पीआरबी को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची और थाना में पहुंच शिकायत करने की बात कही। जिससे किसान रामविलास की पत्नी बीना देवी थाना पहुंच 7 जून को पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.