कांग्रेस सांसदों की मांग- राहुल विपक्ष के नेता बनें: राहुल बोले- मुझे कुछ वक्त दीजिए

नई दिल्ली- राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हो सकते हैं। कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग उठी। पार्टी के कई नेताओं ने यह अनुरोध किया। इस पर राहुल ने सोच-विचार करने के लिए समय मांगा। लोकसभा में यह पद पिछले 10 साल से खाली है

बैठक संसद के सेंट्रल हॉल में सुबह 11 बजे शुरू हुई थी। अब शाम 5.30 बजे कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक होगी। इसमें संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘जहां-जहां से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुजरी, वहां-वहां पार्टी की सीटें बढ़ी हैं।’

बैठक में सोनिया, राहुल, प्रियंका गांधी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। बैठक में इलेक्शन रिजल्ट की समीक्षा हुई।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.