देवी-देवताओं पर अभ्रद टिप्पणी करने पर युवक पर मुकदमा: पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

फतेहपुर- मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के शादीपुर नाका मोहल्ला का है। यहां के रहने वाले आरिफ खान पुत्र शाकिर अली ने अपनी इंस्ट्राग्राम आईडी से देवी देवताओं और राम सीता को लेकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए पोस्ट किया गया था। इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट होते ही बजरंग दल के सह संयोजक धर्मेंद्र सिंह जनसेवक ने 6 जून को तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो 7 जून को हिन्दू संगठन के लोगों ने कोतवाली का घेराव कर गिरफ्तार की मांग की।

इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक आरिफ खान को गिरफ्तार किया। बजरंग दल के सह संयोजक धमेंद्र सिंह ने बताया कि आरिफ खान ने इस्ट्राग्राम पर देवी-देवताओं पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए पोस्ट किया था। देवी-देवताओं पर गलत पोस्ट करने से हिन्दू समाज के लोगों में गुस्सा है। कोतवाली प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि युवक ने देवी-देवताओं के लिए गलत पोस्ट डालने पर बजरंग दल के नेता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरिफ खान को पटेल नगर चौराहा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.