सीएचसी हथगांव में रक्तदान शिविर 14 जून को

खागा, फतेहपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगांव में दिनांक 14 जून को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न संगठनों द्वारा सुनिश्चित किया गया है। सीएचसी से जारी विज्ञप्ति के अनुसार दिनांक 14 जून दिन शुक्रवार को एक विशाल रक्तदान शिविर लगाया जाएगा । यह शिविर प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगांव में आयोजित किया जाएगा ।वही डॉ. अमित चैरसिया ने कहा कि मानव सेवार्थ विशाल रक्तदान शिविर विभिन्न संगठनों द्वारा सुनिश्चित किया गया है। जिससे कि मानव जीवन को बचाया जा सके । और उन्होंने बताया कि जीवन जीने के लिए रक्त का बहुत ही महत्व है ये सभी को विदित है। आज रक्त की कमी की वजह से हजारों व्यक्ति असमय ही काल के ग्रास बन रहे हैं। और आज के इस वैज्ञानिक युग भी में रक्त का कृत्रिम निर्माण करना संभव नहीं है। रक्त की जरूरत पड़ने पर यह केवल मनुष्य द्वारा ही डोनेट कर मरीज को रक्त उपलब्ध करवाया जाता है। वही लैब टेक्नीशियन दीपक निषाद (ब्लड बैंक इंचार्ज) ने बताया कि हमारा प्रयास है कि युवाओं, शिक्षण संस्थानो, कोचिंग सेंटर, स्कूल के युवा बच्चे, व्यवसाय और सरकारी व गैर सरकारी नौकरी करने वालों और आम जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान शिविर में पहुंचकर अपना रक्तदान जरूर करें और अन्य लोगों से भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.