ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने भुगतान कराने की बनाई योजना

फतेहपुर। शहर के सिविल लाइन स्थित एक मैरिज हॉल में ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार की बैठक सूरजदीन विश्वकर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।जिसमें चिट फंड कंपनियों जैसे सहारा, पीएसीएल, टोगो रिटेल मार्केटिंग आदि का भुगतान करवाने की योजना बनाई गई। जिसमें भारत सरकार द्वारा बनाए गए कानून बड्स एक्ट 2019 अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून 2019 के तहत जिले के अपर जिलाधिकारी के यहां भुगतान के आवेदन जमा कराए गए। संगठन के द्वारा जिलाधिकारी को कई बार ज्ञापन भी दिया गया तथा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भी कई बार ज्ञापन प्रेषित किए गए। लेकिन उक्त कानून के तहत किसी भी निवेशक का भुगतान नहीं किया गया। ऐसी स्थिति में इन लोगों ने बैठक में निर्णय लिया कि जिले का निवेशक एकजुट होकर शीघ्र ही सत्याग्रह व अनिश्चितकालीन प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो रहा है। इन लोगों ने यह भी निर्णय लिया की सरकार प्रत्येक कंपनी के प्रत्येक निवेशक का भुगतान कराए नहीं तो निवेशक मजबूर होकर संगठन के पदाधिकारी के साथ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। बैठक में राकेश कुमार साहू, रामशरण दास, राजकुमार गुप्ता, हरिओम प्रजापति, रामदीन सिंह, सतीश कुमार विश्वकर्मा, विजय कुमार सविता, जिला प्रभारी अमृतलाल, जिलाध्यक्ष माता दीन पाल, विनोद कुमार सोनकर, प्रेम कुमार, दयाराम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.