बिंदकी, फतेहपुर। जनपद में तीसरी बार भाजपा सरकार में रही सांसद फतेहपुर साध्वी निरंजन ज्योति को टिकट मिला जिसमें क्षेत्रीय विधायक सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता दिन रात कड़ी मेंहनत करते रहे लेकिन जीत हासिल नहीं हो पाई क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल अपने पैतृक गांव छोड़कर बिंदकी कस्बे में निवास लगभग 40 वर्षों से करते चले आ रहे हैं उन्होंने अपने परिवार सहित बिंदकी वार्ड नंबर 162 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा सरकार को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए जोरदार मेहनत की जहां पर क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल के बूथ पर भाजपा को लगभग 483 वोट मिले जिसमें सपा लगभग 91 वोटो में सिमट कर रह गई और उसे संतोष करना पड़ा है क्षेत्रीय जनता की माने तो जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल ने शुरुआती दौर से राजनीति में कड़ी मेहनत की और क्षेत्र में तमाम विकास कार्य कराए राजनीति में रुचि रही है बिंदकी कस्बे में लगभग 40 वर्षों से निवास कर रहे राजेंद्र पटेल अपने फतेहपुर लोकसभा 49 चुनाव में बिंदकी मतदान बूथ 162 से भाजपा सरकार को जिताने का भारी भरकम प्रयास किया चुनाव का नतीजा आते ही सपा प्रत्याशी को कम वोटों के कारण शिकस्त हासिल हुई जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल अपने वर्तमान निवास बिंदकी के बूथ नंबर 162 में मतदान के बाद एक खास टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल किया और कहा कि पहले मतदान फिर जलपान जो टिप्पणी तेजी से वायरल हुई और कड़ी मेहनत रंग लाई है।