स्टेशन पर ट्रेने न रुकने से नगर वासी खिन्न,सरकार के बिरुध रोष!
शाहजहाँपुर/तिलहर-११ जनवरी
(न्यूज़ वाणी)
रेलवे स्टेशन पर ट्रेनो के स्टाप को लेकर नगरवासी काफी खिन्न हैं और सरकार के बिरुध रोष में!
तिलहर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने बाली ट्रेनो को रुकबाने की मांग को लेकर जनसेवक कौशल कुमार गुप्ता ने मंण्डल आयुक्त बरेली द्वारा भारत के प्रधान मंत्री को पत्र में अवगत कराया है! इससे पूर्व में भी अनेको बार रेलवे स्टेशन से सम्बन्धित ट्रेनो के स्टाप,बिन्डो पर दलालो की दबंगई आदि समस्याओं की शिकायते की गई परन्तु कोई ठोस कार्यवाही नही हो सकी!
श्री कौशल ने प्रधान मंत्री को अपने मांग पत्र में लिखा कि जनपद की सबसे प्रगतिशील और विकसित एक मात्र तहसील तिलहर हैं जहाँ रेल यातायात बिद्धमान है पर रुकने बाली ट्रेनो को निरस्त कर दिया गया जिससे जनता हताश और क्रोधित है! निरस्त ट्रेनो के संचालन के लिए जनता अनेको बार सम्बन्धित अधिकारियों से मागं कर चुकी है! अनेको बार विभिन्न सगंठनो को धरना प्रदर्शन तक करना पड़ा किन्तु कोई कार्यवाही नही हो सकी जिससे जनमत पूरी तरह खिन्न हो गया है! सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र के लोग रेल यात्रा को तिलहर रेलवे स्टेशन पर आवागमन करते हैं किन्तु उनका आना निराशा का कारण बन जाता है!उन्होने त्रिवेणी एक्सप्रेस की मांग को दोहराते हुए कहाँ कि जल्द ही सुनवाई नही हुई तो लोक सभा चुनाव में इसका नुकसान उठाने को भी तैयार रहना होगा!
कौशल द्वारा दिये गये ज्ञापन में मृत्युंजय सिंह,सुमित गुप्ता,राजीव गंगवार,मंजूर अली,मो० उमर, डॉ० संदीप सिन्हा,सभासद शमीम अंसारी,पूजा बुक डिपो,श्री जेडी सिंह स्कूल प्रबंधन,सभासद अकरम खाँ,मोती लाल गुप्ता आदि दर्जनो नगरवासियों ने अपना समर्थन लिखा!