BSNL टावर होने के बावजूद भी सिग्नल नही रहते है। प्रशासन मौन।
लखीमपुर खीरी जनपद के तहसील निघासन क्षेत्र के इन्डोनेपाल क्षेत्र मे BSNL टावर होने के बावजूद नही रहते नेटवर्क जिससे तराई क्षेत्र अभी दूरसंचार क्षेत्र से महरूम है। जनपद लखीमपुर खीरी का तराई क्षेत्र जिसमें दो तहसीले निघासन व पलिया जो कभी निघासन तहसील के नाम से जानी जाती थी पर निघासन से पलिया तहसील बनने के बाद दो भागों मे थरूहाट के नाम से जाना जाने वाले क्षेत्र के भी दो भाग हुए जिसमें चन्दन चौकी से बेलापरुशुआ तक दर्जनों गांवों मे आते है जिसमें पूर्व जिलाधिकारी पिंकीजोयल ने इस पूरे क्षेत्र की गोद ले कर किशमत का कायाकल्प करने का बीडा उठाया पर तबादला होते ही पूरा क्षेत्र बहुत निराश हुआ उसके पच्चात कोई भी जिला अधिकारी इस थरूहाट क्षेत्र का रहनुमा नही बन सका जबकि समुचे क्षेत्र मे बार्डर डबवमैन्ट के अनेक कार्यक्रम चले सभी ठंडे बस्ते में चले गए जबकि बार्डर क्षेत्र होने के साथ SSB भी सीमा पर निगरानी करती है लेकिन BSNL टावर होने के बावजूद सिग्नल नही रहते है जिसके कारणवश पूरा बेलापरुशुआ क्षेत्र दूरसंचार क्षेत्र कटा हुआ है जिसकी शिकायत क्षेत्र वासीयों ने उच्च अधिकारियों से की फिर भी कोई नतीजा नही निकला वहीं क्षेत्र वासीयों का आरोप है की जब तक बिजली रहती है तब तक नेटवर्क रहते है जैसे ही लाईट जाती है नेटवर्क भी गायब हो जाते है जिसका मैन कारण बताया की ठेकेदार डीजल बेचलेते है जगनेटर नही चलाते है।