घर के अंदर चोरी: पीड़ित बोला- 3 लाख का हुआ नुकसान

फतेहपुर- जिले के असोथर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत निवासी प्रताप नारायण तिवारी के घर बीती रात परिवार के सदस्यों के साथ खाना खाकर घर के बाहर बरामदे के नीचे सोया हुआ था। चोर पीछे से छत के रास्ते से घर के अंदर घुस गए और इसके बाद चोरों ने कमरे में रखी अलमारी से कीमती जेवर व 30 हजार रुपए नगद और एक एंड्राइड फोन पर हाथ साफ कर दिया।

पीड़ित प्रताप नारायण तिवारी ने बताया कि लड़की की शादी का जेवर और नगदी रखा हुआ था। जिसको अज्ञात चोरों ने पार कर दिया है। सुबह उठकर कमरे में गए तो अलमारी खुली पड़ी हुई थी। एक लाख रुपए कैश जेवर सहित करीब 3 लाख की चोरी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

इस मामले में जरौली चौकी इंचार्ज मनोज कुमार सिंह ने कहा कि एक व्यक्ति ने घर पर चोरी होने की सूचना दी है।तहरीर के आधार पर मौका मुआयना करने पर प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। घर पर चोरी की घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.