फतेहपुर- जिले के सदर कोतवाली पहुचे रायबरेली जिले के रहने अशरफ उल्ला ने पत्नी के साथ मिलकर पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि मेरी बेटी रेहाना खातून की शादी तीन साल पहले शहर के महाजारी मोहल्ला के रहने वाले राहत अली के साथ किया था।दोनों से एक बेटा पैदा हुआ। 8 जून की सुबह बेटी से बात करने के लिए फोन मिलाया तो फोन बंद था।9 जून को दामाद को फोन किया तो दामाद ने बाहर होने की बात कहकर फोन काट दिया और रात में जब फोन उठाया तो अपनी माँ को पकड़ा दिया। जिसके बाद बेटी की सास ने फोन पर गलियों देते हुए कहा कि तुम्हारी बेटी बच्चा लेकर कही चली गई है। जाकर पता करो जिसके बाद जब हम लोग बेटी के ससुराल पहुचे तो वहां पर दामाद ने परिवार के साथ मिलकर मारपीट किया और गाली गलौज कर भगा दिया।
लापता महिला की मां नाजिया ने आरोप लगाया कि दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित करते थे और बेटी की शादी के बाद मालूम पड़ा की दामाद की तीसरी शादी है। मेरी बेटी और उसके बच्चे को ससुराल वालों ने गायब कर दिया है। इस मामले में पुलिस में शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नही किया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर चौकी इंचार्ज को जांच का आदेश दिया गया है।