फतेहपुर। न्यूज वाणी जनपद को जाम जैसी समस्याओं से मुक्त किये जाने के लिये डीएम आंजनेय कुमार सिंह के निर्देश पर चालाये जा रहे अतिक्रमण अभियान के क्रम मे शुक्रवार को उप जिलाधिकारी प्रेम प्रकाश तिवारीं व क्षेत्राधिकारी कपिल देव मिश्रा की अगुवाई में अतिक्रमण दस्ते द्वारा पत्थर कटा चैराहा से लेकर चैक तक अतिक्रमण अभियान की समीक्षा कर निर्धारित नाप तक स्वतः अतिक्रमण न हटाने वाले कब्जेदारों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए जेसीबी से उनके कब्जो को ढहा दिया गया। गैरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमन्त्री बनने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा सरकारी जमीनो से अवैध कब्जे हटाने की घोषणा की गयी थी जिसके तहत जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह द्वारा जनपद की सभी तहसीलों में अतिक्रमण अभियान चालकर सरकारी जमीनो से अवैध कब्जे हटाने का काम किया जा रहा है। शहर की बेतरतीब यातायात व्यवस्था और जाम की समस्या से लोगो को राहत दिलाये जाने के लिये प्रशासन द्वारा मानक तय कर सड़कों से अवैध कब्जे हटाने का काम किया जा रहा है। निर्धारित मानक का निशान लगाये जाने के बाद कब्जेदारों द्वारा स्वतः कब्जा न हटाये जाने पर प्रशासन ने कड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध कब्जो को जेसीबी से ढहा दिया। जिला प्रशासन की सख्ती से अवैध कब्जा धारकों में हड़कम्प मच गया। वही चैक बाजार समेत अन्य मार्गो पर अभी तक अतिक्रमण न हटाने वाले भी प्रशासन की सख्ती देखते हुए अपना अतिक्रमण स्वयं तोड़ते देखे गये। अतिक्रमण अभियान का नेतृत्व कर रहे उप जिलाधिकारी प्रेम प्रकाश तिवारीं ने कहा कि अवैध कब्जा धारक नियत निशान तक जल्द से जल्द अपना अतिक्रमण स्वयं हटा ले अन्यथा प्रशासनिक दस्ते द्वारा जेसीबी से उनके निर्माण को ध्वस्त करने की कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर नगर पालिका अतिक्रमण प्रभारी दिलशाद अली, कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार, यातायात प्रभारी आशीष सिंह मुराइन टोला चैकी प्रभारी अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी समेत नगर पालिका कर्मी व पुलिस बल मौजूद रहा।